नाहन : NDPS के एक मामले में आरोपियों और उनके नातेदारों की 54 लाख से अधिक की संपत्ति को सीज/फ्रीज करने की स्वीकृति सिरमौर पुलिस ने प्राप्त की है। जिला पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यह सफलता हासिल की।
पुलिस के अनुसार मामला 22 फरवरी 2024 का है। जिला पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों शोएब खान पुत्र सलीम खान और सकीब शाह पुत्र सोनू शाह निवासी जीवनगढ़, डाकघर अम्बादी, तहसील विकासनगर, उत्तराखंड को वाईफ्रीकेशन रोड़ मेहरुवाला सड़क पर 323 ग्राम चिट्टे/हेरोइन (व्यवसायिक मात्रा) के साथ गिरफ्तार किया था।
इस दौरान दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस पर पुलिस थाना पुरुवाला में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता और नशे के तस्करों/सौदागरों का उन्मूलन करने और तस्करों की तह तक पहुंचने के लिए एसपी सिरमौर ने डीएसपी रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष वित्तीय अन्वेषण टीम का गठन कर मामले में आगामी कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए।
पुलिस की इस विशेष टीम ने वित्तीय जांच पूरी करने के बाद संबंधित उपरोक्त दोनों आरोपियों के अलावा नातेदारों एवं संबंधियों शमशादा पत्नी सलीम खान, कौशर पुत्र सलीम खान, आसामीन पत्नी कौशर, शबनम पुत्र सलीम खान सभी निवासी गांव जीवनगढ़, तहसील विकास नगर उत्तराखंड की अवैध संपत्ति को सीज/फ्रीज किया।
पुलिस ने अपने इन आदेशों को आवश्यक स्वीकृति के लिए सक्षम प्राधिकारी व प्रशासक, तस्कर एवं विदेशी मुद्रा छत्रसाधक (संपत्ति सम्पहरण), अधिनियम 1976 एवं स्वापक औषधी व मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 एवं न्याय निर्णायक प्राधिकारी, बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 नई दिल्ली को भेजा।
अब सक्षम प्राधिकारी ने संबंधित आरोपियों, नातेदारों एवं संबंधियों की कुल 54,08,791.37 रुपये की अवैध संपत्ति को सीज/फ्रीज करने के मामले में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि उपरोक्त मामले के अलावा जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वित्तीय अन्वेषण के तहत आरोपियों की 95,00,485.85 रुपये और 70,70,702.29 रुपये की नकदी/अवैध संपत्ति सक्षम प्राधिकारी की ओर से सीज की गई है।
उन्होंने बताया कि अभी तक कुल तीन मामलों में 2,19,79,979.51 रुपये की नकदी/अवैध संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी की ओर से सीज करने की स्वीकृति मिल चुकी है।
एसपी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जो आरोपी पकड़े जाने के बावजूद बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए, उनके खिलाफ भी जिला पुलिस ने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
इसी कड़ी में अब तक 4 आरोपियों संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र मंगत राम निवासी देवी नगर पांवटा साहिब, बबली उर्फ बेबी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गांव सलानी, तहसील नाहन, शौकत अली पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब और सुरेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी गांव सलानी, तहसील नाहन के खिलाफ नियमानुसार रिपोर्ट तैयार करके उचित माध्यम से सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित की गई।
एसपी ने बताया कि इन चारों आरोपियों के प्राधिकृत अधिकारी से डिटेंशन के आदेश प्राप्त किए गए और चारों आरोपी डिटेन कर 3 महीने के लिए सेंट्रल जेल नाहन भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला सिरमौर पुलिस नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए कृत संकल्प है।