पांवटा साहिब : यहां बस स्टैंड के पास शनिवार शाम उस वक्त अचानक दहशत का माहौल बन गया, जब कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सागर नाम का युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी मिल रही है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से सागर पर हमला किया, जिससे उसकी टांग और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। इस दौरान पिस्टल तानने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।
हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जांच के बाद ही हमले की असल वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल, शुरुआती जांच में इसके पीछे पुरानी रंजिश मानी जा रही है। पांवटा साहिब के एसएचओ देवी सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।