नाहन : पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर बजरी से लदा एक ट्राला फंसने से यातायात पिछले 2 घंटे से प्रभावित है।
ये ट्राला पांवटा साहिब की तरफ से नाहन की ओर आ रहा था कि जुड्डा का जोहड़ और मारकण्डा पुल के बीच वाले चढ़ाई के हिस्से में फंस गया। नेशनल हाईवे के बीचोंबीच फंसने से इस ट्राले ने पूरी सड़क बंद कर दी है।
इसके चलते नाहन और पांवटा साहिब की ओर आने-जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। सड़क पर दोपहिया वाहन के निकलने के लिए भी जगह नहीं है। हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लगा है।
कई सरकारी और निजी बसें भी जाम में फंसी हैं। लिहाजा, वाहन चालकों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार तड़के से ही नाहन और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा हो रही है। इस बीच लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे बसों की समय सारिणी भी प्रभावित हुई है।