हिमाचल में बड़ा हादसा, 2 परिवारों के 7 सदस्यों की मौत, मलबे के नीचे मची चीख पुकार

यह हादसा सुंदरनगर के जंगमबाग गांव में हुआ, जहां पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण दो मकान पूरी तरह से ढह गए और एक तीसरा मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

0

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी में एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 के शव मंगलवार रात को ही निकाल लिए गए थे। बुधवार को भी चार और शव बरामद किए गए।

इस त्रासदी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की भी जान चली गई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा सुंदरनगर के जंगमबाग गांव में हुआ, जहां पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण दो मकान पूरी तरह से ढह गए और एक तीसरा मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में दर्जन भर झुग्गियां जलकर राख, 2 प्रवासी बच्चियां झुलसी, व्यक्ति पर केस दर्ज

मलबे में दो स्कूटी और एक टाटा सूमो भी दब गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद करीब एक घंटे तक मलबे के नीचे से चीख-पुकार सुनाई देती रही, जो कुछ देर बाद शांत हो गई, जिससे बचाव कार्यों में लगे लोगों और स्थानीय निवासियों की उम्मीदें टूट गईं।

घटना की सूचना मिलते ही जिला और उपमंडल प्रशासन तुरंत हरकत में आया। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी के नेतृत्व में टीमों ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

इस दौरान डीसी अपूर्व देवगन और एसपी साक्षी वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पूरी रात चले बचाव अभियान के बाद सभी सात शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें:  श्री रेणुकाजी बांध विस्थापित संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक के साथ की बैठक, इन लंबित मांगों पर मांगी ठोस कार्रवाई

मृतकों की पहचान गांव जंगमबाग के गुरप्रीत सिंह (35), उनकी पत्नी भारती (30), बेटी किरत (3) और मां सुरेन्द्र कौर (56), शांति देवी (70), डढयाल गांव के ओम प्रकाश (64) और खतरवाड़ गांव के राहुल (25) के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मंडी जिला के सुंदरनगर में पहाड़ के दरकने से हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। जिला प्रशासन से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में हादसा, गहरी खाई में लुढ़का टिप्पर, एक की गई जान, दूसरा गंभीर