
पांवटा साहिब : जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस की विशेष टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बलविंदर सिंह उर्फ बल्ली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11.82 ग्राम चिट्टा (स्मैक) बरामद किया गया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बलविंदर सिंह नशे का कारोबार करता है। इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम ने बांगरण रोड, चुंगी नंबर 6 के पास जाल बिछाया। जैसे ही बलविंदर वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चिट्टा मिला।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और किसे बेचने की फिराक में था। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।






