चंबा में दर्दनाक हादसा: रावी में कार गिरने से एक MBBS प्रशिक्षु की मौत, दो घायल; एक लापता

मेडिकल कॉलेज चंबा के चार इंटर्न डॉक्टर एक स्विफ्ट कार में अपने घर जा रहे थे। परेल के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी और रावी नदी में समा गई।

0

चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक इंटर्न डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और एक महिला इंटर्न डॉक्टर लापता है। ये दुर्घटना चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर परेल के पास पेश आई।

जानकारी के अनुसार पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चार इंटर्न डॉक्टर एक स्विफ्ट कार में अपने घर जा रहे थे। परेल के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी और रावी नदी में समा गई।

इस दुर्घटना में हमीरपुर निवासी अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिमला के रोहड़ू की रहने वाली इशिका नदी के तेज बहाव में बह गईं और अभी तक लापता है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में 12वीं कक्षा के छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

कार में सवार दो अन्य इंटर्न डॉक्टर शिमला के रिशांत मस्ताना और सोलन के दिव्यांक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतक के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लापता इशिका की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  चूड़धार में 5 माह बाद वैशाख संक्रांति पर खुलेंगे शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट, एक मई से हटेगी यात्रा पर प्रशासनिक रोक