पांवटा साहिब में 216 ग्राम चरस के साथ नाहन का युवक गिरफ्तार, डिटेक्शन सेल की कार्रवाई

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। ये कार्रवाई डिटेक्शन सेल की टीम ने अमल में लाई। पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने भूपपुर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से नशे की खेप बरामद की।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को 216 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान अभिमन्यु (36) निवासी कोटड़ी, नाहन, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई डिटेक्शन सेल की टीम ने अमल में लाई। पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने भूपपुर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से नशे की खेप बरामद की।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें:  हरिपुरधार की इस बेटी ने 7 महीने के भीतर दो बार पास की JRF, पढ़ाई में दो साल का गैप भी नहीं तोड़ पाया हौसला