नशा बेचने की फिराक में थे ये शख्स, पुलिस ने नाकेबंदी कर चिट्टे के साथ दबोचे, कार भी जब्त

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धर्मपुर पुलिस थाना में ND&PS अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान तस्करी में इस्तेमाल की गई बलेनो कार को भी जब्त कर लिया गया है।

0

सोलन : नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए सोलन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कार से तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जाबली की तरफ से एक बलेनो कार आ रही है, जिसमें सवार तीन युवक बड़ी मात्रा में चिट्टा लेकर पहुंच रहे हैं। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि ये शख्स इस नशे को धर्मपुर और सोलन के इलाकों में युवाओं को बेचने की फिराक में हैं।

लिहाजा, पुलिस टीम ने सनवारा के समीप तुरंत नाकेबंदी की और उक्त बलेनो कार को रोका गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें बैठे युवकों के कब्जे से 19 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने तपोवन में सीपीए जोन-2 वार्षिक सम्मेलन का किया शुभारंभ

इन आरोपियों की पहचान अमित (30) पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव ओडीधार, डाकखाना सुरड, तहसील ननखड़ी (शिमला), अर्जुन सिंह चौहान (28) पुत्र कृष्ण चांद निवासी गांव सारी, डाकखाना व तहसील चिड़गांव (शिमला) और मंथन ठाकुर (27) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव व डाकखाना निशानी, तहसील निरमंड (कुल्लू) के रूप में हुई है।

तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धर्मपुर थाना में ND&PS अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान तस्करी में इस्तेमाल की गई बलेनो कार को भी जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में 2 दोषियों को 4-4 साल का कठोर कारावास, 25,000-25,000 रुपये का जुर्माना

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।