जाने-माने चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र भारद्वाज के निधन पर सिरमौर कल्याण मंच ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि वे सरकारी सेवा के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति समर्पित रहे और सिरमौर से उनका विशेष नाता रहा है। 

0

सोलन : जिला सोलन के जाने-माने चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र कुमार भारद्वाज के निधन पर सिरमौर कल्याण मंच ने शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कीं। डॉ. भारद्वाज का गत सोमवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे।

यहां जारी बयान में मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई, महासचिव यशपाल कपूर के अलावा कंवर वीरेंद्र सिंह, बलदेव चौहान, प्रदम पुंडीर, जोगेंद्र चौहान, अशोक चौहान, रमेश शर्मा, यशपाल शर्मा, डॉ. डीपी शर्मा, गगन चौहान, डॉ. एसएस परमार, डॉ. लोकेश मंमगाई, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. रामगोपाल शर्मा, अजय कंवर, नवीन निश्चल शर्मा, हरिंद्र ठाकुर, शमशेर ठाकुर, संजीव अवस्थी, संदीप शर्मा, सत्यपाल ठाकुर, दर्शन सिंह पुंडीर उमेश कमल, एलआर दहिया, विपुल कश्यप, आरएस ठाकुर, जयचंद शर्मा, जगदीश पाबुच, एसएस पुंडीर, दर्शन सिंह पुंडीर समेत सभी सदस्यों ने उनके निधन पर शोक जताया।

ये भी पढ़ें:  शराब कारोबारी पर लगाया 24.77 लाख रुपये का कर व जुर्माना, राज्य कर एवं आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि वे सरकारी सेवा के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति समर्पित रहे और सिरमौर से उनका विशेष नाता रहा है।