तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ, शपथ दिलाने के बाद डीसी सिरमौर ने रैली को दिखाई हरी झंडी

सिरमौर जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान आज से आरंभ होकर 8 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान के कार्यान्वयन के लिए गठित समीति द्वारा जिला के शिक्षण संस्थानों, उद्योगों और विभिन्न पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विशेषकर युवाओं को तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

0

नाहन : डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने वीरवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 को युवाओं की रैली को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीसी ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के युवाओं को शपथ भी दिलाई।

यह रैली डीसी कार्यालय से आंरभ होकर नाहन बाजार, मालरोड़, गुन्नूघाट से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। डीसी ने कहा कि सिरमौर जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान आज से आरंभ होकर 8 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

इस अभियान के कार्यान्वयन के लिए गठित समीति द्वारा जिला के शिक्षण संस्थानों, उद्योगों और विभिन्न पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विशेषकर युवाओं को तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  सरकार... अब तक खाते में नहीं आई पेंशन, लंबित देय का भी नहीं हो रहा भुगतान, परेशानी में हैं सेवानिवृत्त कर्मचारी

इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां निबंध लेखन, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्विज और भाषण प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएंगी और स्कूलों में प्रातः कालीन सभाओं में बच्चों को नशा न करने के बारे में शपथ दिलाई जाएगी।

इस 60 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक कर जिला को तंबाकू मुक्त बनाना है। सिरमौर जिला में पांच गांव तंबाकू मुक्त हैं, उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक गांवों को तंबाकू मुक्त बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश प्रताप, एमओएच डा. निसार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डा. बलजीत सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में अभिषेक राणा सहित 3 लोगों पर केस दर्ज, लगे ये आरोप, राणा बोले- ये सिर्फ परिवार को बदनाम करने की कोशिश