बिल्ली को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, नाहन-सोलन एनएच पर हुआ हादसा

गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक और क्लीनर को ज्यादा चोटें नहीं आईं। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

0

नाहन : पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां के टिक्कर के समीप देर रात एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक नाहन से सोलन की तरफ जा रहा था।

जानकारी मिली है कि जैसे ही ट्रक सराहां से आगे टिक्कर के पास पहुंचा तो अचानक सड़क पर एक बिल्ली आने के कारण चालक ने जोरदार ब्रेक लगा दी। इसी दौरान लोड वाहन से चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक और क्लीनर को ज्यादा चोटें नहीं आईं। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें:  नेशनल हाईवे-07 पर यहां 8 KM का सफर 'खतरों का खेल', धूल मिट्टी और गहरे गड्ढों से मुसाफिर 'बेहाल'

हादसे की सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। हादसे की पुष्टि एसएचओ जय सिंह ने की है।