नाहन : सिरमौर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन नगरी श्री रेणुकाजी तीर्थ में बैशाख संक्रांति के पावन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.
श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड द्वारा आयोजित हवन यज्ञ में मुख्य याज्ञिक रणदीप सिंह ठाकुर, बोर्ड के सदस्य इंद्र प्रकाश गोयल, मुख्य पुजारी रमेश कपिल, पंडित रविदत्त समेत बोर्ड के कर्मचारी राजेंद्र दत्त, तारादत्त, वीरेंद्र सिंह और श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूर्णाहुति डाली. इस दौरान प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई. वहीं, श्री रेणुकाजी तीर्थ में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
इसके अलावा सिरमौर जिले के अन्य मंदिरों में भी संक्रांति के पावन मौके पर भारी भीड़ जुटी. नाहन के कालीस्थान मंदिर, शिव मंदिर रानीताल, त्रिलोकपुर में माता बाला सुंदरी मंदिर, हरिपुरधार स्थित मां भंगायनी मंदिर, जमटा में मां बाला सुंदरी मंदिर, कोलर के कटासन देवी मंदिर के साथ साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने अपने कुल देवता और कुल देवी के मंदिरों में जाकर प्रसाद चढ़ाया और अपने व परिवार के मंगलमय जीवन की कामना की.
बता दें कि बैशाख संक्रांति का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है. इस दिन स्नान, दान और पूजा-पाठ करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस संक्रांति का सामाजिक महत्व भी है. इस दिन लोग अपने परिवार के साथ मिलकर पूजा-पाठ और दान-पुण्य करते हैं. यह त्योहार लोगों को आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा देता है.