नाहन : जिला सिरमौर के सैनधार इलाके की नेहर सवार पंचायत के कैंथघाट में दुर्गा अष्टमी पर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. 4 और 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले में कुश्ती समेत खेलकूद प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण होंगी.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इस दौरान कबड्डी और वॉलीबॉल स्पर्धाओं के साथ साथ महिलाओं की खेलकूद भी मेले की शोभा बढ़ाएगी. मेले का समापन नाहन के विधायक अजय सोलंकी करेंगे.
मेला कमेटी के प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर सैनधार क्षेत्र का पारंपरिक मेला कैंथघाट में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मेले में वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जो मेले का मुख्य आकर्षण होगा.
महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई जा रही है, जिसमें रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर और मटका तोड़ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. विजेता टीम को 1100 रुपये और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 501 रुपये भेंट किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं ग्रामीण स्तर और पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 7,000 रुपये होगा. मेले में कुश्ती का भी आयोजन होगा. इसके साथ साथ लोक संपर्क विभाग के कलाकार सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे.
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मेले में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मेले में पहुंचकर मां मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें. इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.