दशम गुरू श्री गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर नाहन में भव्य नगर कीर्तन

0

नाहन|
सिखों के दशम गुरू श्री गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाशोत्सव पर सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. इसकी अगुवाई पंज प्यारों ने की. भव्य नगर कीर्तन गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन से शुरू हुआ, जो माल रोड़, गुन्नूघाट, पक्का तालाब, रानीताल, कच्चा टैंक, बाल्मीकी नगर, गोविंदगढ़ मोहल्ला और दिल्ली गेट होते हुए देर शाम गुरूद्वारा साहिब में संपन्न हुआ.

कीर्तन में युवा गतका दल ने अपने करतब दिखाकर श्रद्धालुओं को हतप्रभ किया तो संगतें गुरु जी का गुणगान करती दिखीं. वहीं, रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे भी आकर्षण का केंद्र बने.

इससे पहले सुबह के समय गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सोमवार सुबह 9:00 बजे अखंड पाठ साहिब संपन्न हुआ. इसके बाद 1:30 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. इसके बाद गुरू का अटूट लंगर बरता गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

इससे पहले 4 जनवरी से श्री अखंड पाठ, कीर्तन दरबार, महान कीर्तन समागम का भी आयोजन किया गया. इन सभी कार्यक्रमों में सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर शहर को बहुत ही भव्य ढंग से सजाया गया है, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.