रोहड़ू में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 2 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां खाबल-रोहड़ू सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई

0

शिमला : जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां खाबल-रोहड़ू सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना खाबल के समीप हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में खाबल गांव निवासी विशाल और देनवाड़ी गांव निवासी राजवंश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में ट्राले और आल्टो कार की जोरदार टक्कर, 22 साल के दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

घायल युवक की पहचान सोंदाड़ी गांव के कामराज के तौर पर की गई है। घायल को उपचार के लिए रोहड़ू के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रोहड़ू अस्पताल भेजा है।

उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की तफ्तीश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में वाहन से संतुलन खोना ही हादसे की वजह माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चायल कोटी कॉलेज के इन खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक