रूटर मशीन की चपेट में आया मजदूर, हाथ की कटीं 4 उंगलियां

0
POLICE STATION KALA AMB

कालाअंब : जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कटिंग मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर के हाथ की चार उंगलियां कट गईं, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

शिकायतकर्ता मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद फिरोज निवासी गांव जय नगर ईद टोला, डाकघर व तहसील जय नगर, जिला मधुबनी बिहार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मोहम्मद रेहान ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ जोहड़ों में पिछले साल से किराये के मकान में रहता है. ठेकेदार के माध्यम से उसने इसी महीने श्री बाला जी स्टैम्पिंग कंपनी जोहड़ों में बतौर हेल्पर के पद पर काम शुरू किया.

रेहान ने बताया कि रूटर कटिंग मशीन में लोहे का पीस फंस गया था, जिसे निकालते वक्त उसका हाथ मशीन में आ गया. इसके चलते उसकी चार उंगलियां कट गईं. इसके बाद उद्योग के क्वालिटी मैनेजर दिपांशु व ठेकेदार गुरमीत सिंह उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे यमुनानगर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया.

पुलिस ने मोहम्मद रेहान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. उधर मामले की पुष्टि एसएचओ कालाअंब कुलवंत कंवर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.