मंडी : हिमाचल प्रदेश में इन दिनों शादियों का दौर जारी है। इस बीच जिला मंडी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां दुल्हन लेकर लौट रही बरात की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब काफिले की एक कार पंडोह डैम के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दुल्हे के बड़े भाई-भाभी और मासूम भतीजी सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल के तरौर गांव निवासी शेर सिंह की बरात आज सुबह सराज क्षेत्र के भाटकीधार गई हुई थी। दोपहर बाद जब बरात लौट रही थी तो दुल्हे के बड़े भाई दूनीचंद थोड़ा पहले रवाना हो गए। शायद उन्होंने घर पर पहले पहुंचकर बरात और दुल्हन के स्वागत की व्यवस्थाएं देखनी थी, लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था।

पंडोह डैम के पास दूनीचंद की कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा पंडोह बाखली सड़क पर पंडोह डैम के किनारे पर हुआ है। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
कार डैम में नहीं, बल्कि उससे काफी ऊपर एक खुले स्थान पर गिरी। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी कि इससे शवों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सदर थाना पुलिस टीम और पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर किश्ती के माध्यम से शवों को पानी के रास्ते सड़क तक पहुंचाया। शवों को एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है।
मरने वालों में 11 माह की मासूम भी शामिल
मरने वालों में 35 वर्षीय दूनीचंद पुत्र रमेश कुमार, 30 वर्षीय कांता देवी पत्नी दूनीचंद, 11 माह की किंजल पुत्री दूनीचंद निवासी तरौर, दाहलु राम पुत्र थलिया राम निवासी गांव नौण और नेपाल मूल की मीना देवी शामिल है। थाना प्रभारी सदर देश राज ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।