चंबा : चंबा-पठानकोट एनएच पर रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं. घायल और मृतक जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला की बसोहली तहसील के रहने वाले हैं. हादसा तुनुहट्टी के करीब केरू पहाड़ इलाके में पेश आया, जहां जम्मू कश्मीर नंबर की एक सेलेरियो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
मृतकों की पहचान कठुआ जिले के वेही डेडरा बसोली की विद्या देवी (60), मनु (13) और खजूरा निवासी महिंदर कुमार (48) के तौर पर हुई है. वहीं, हादसे में घायल शंकर कुमार, पठानों राम और यश को गंभीर हालत में स्थानीय हरी गिरि अस्पताल, काकिरा में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.