
नाहन : हिमाचल प्रदेश में 3 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए अलग-अलग जिलों में किसानों की सुविधा के अनुसार बिक्री केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसान आसानी से अपनी फसल सरकार को बेच सकेंगे।
वहीं, जिला सिरमौर में भी पहले की तरह कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब और धौलाकुआं को धान खरीद केंद्र के तौर पर चुना गया है। इस साल किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिलेगा।
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शमशेर सिंह ने बताया कि सरकार ने धान (ग्रेड-ए) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2,389 प्रति क्विंटल तय किया है। धान की खरीद 3 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी।
पंजीकरण है जरूरी
अगर आप अपनी फसल बेचना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए पोर्टल https://hpappp.hp.gov.in 8 सितंबर, 2025 से खुल चुका है। इस पोर्टल पर किसान अपनी सुविधा के अनुसार अपना पंजीकरण करके फसल बेचने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
अगर आपको धान खरीद से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप किसी भी कार्य दिवस पर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- जिला नियंत्रक, सिरमौर कार्यालय नाहन: 01702-222558
क्षेत्रीय प्रबंधक, हि.प्र.रा.ना.आ. निगम नाहन: 01702-222258 - ये भी पढ़ें :
गिरि नदी को पार करते तेज बहाव में बह गया टीचर, नहीं लगा कोई सुराग - 30 सितंबर तक सभी लंबित भुगतान नहीं निपटाए तो शिमला में होगा बड़ा धरना प्रदर्शन
 - DC सिरमौर के आदेश : निजी विकास और निर्माण कार्यों के लिए पहाड़ियों के कटान पर रोक
 






