श्री रेणुकाजी : हिमाचल प्रदेश में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां पत्नी के देहांत के 24 घंटे के भीतर पति ने भी संसार को अलविदा कह दिया. अविस्मरणीय एवं अटूट प्रेम की यह घटना जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी क्षेत्र की है, जहां साथ सटे बैडोन गांव के एक दंपति के बीच प्यार इतना गहरा था कि दोनों ने एक-दूसरे के बिना जीना स्वीकार नहीं किया.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
दरअसल, लीला देवी (72) का कैंसर की वजह से पिछले दिन यानी एक मार्च को देहांत हो गया था, अपनी पत्नी के अचानक संसार को अलविदा कहने के बाद ईश्वर सिंह (82) को इतना गहरा सदमा लगा कि रविवार को उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए.
दोनों पति-पत्नी ग्राम बैडोन में रहते थे. उनके इकलौते पुत्र संदीप नेगी हिमाचल प्रदेश पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. संदीप नेगी की पत्नी भी हिमाचल प्रदेश पुलिस में ही तैनात हैं.
इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और लोग पति-पत्नी के इस अटूट प्रेम की प्रशंसा कर रहे हैं. ये दोनों अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें एक पुत्र, तीन पुत्रियां, दो पोते और नाती-नातिन शामिल हैं.
गौरतलब है कि लीला देवी शिक्षा विभाग से बतौर बीपीईओ सेवानिवृत्त हुईं थी, जबकि उनके पति ईश्वर सिंह भारतीय सेना से रिटायर हुए थे. यह दोनों पति-पत्नी बड़े प्रेम से ग्राम बैडोन में रहते थे. यहां इनका अपना रिहायशी मकान है.
स्वर्गीय लीला देवी व दिवंगत ईश्वर सिंह भी कुछ समय से अपने पुत्र के पास ही नाहन में रह रहे थे. पिछले कल एक मार्च को लीला देवी का नाहन में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था. ईश्वर सिंह इस घटना को सहन नहीं कर सके. पत्नी के जाने के बाद उनकी तबियत काफी बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए नाहन से ही पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा. जहां रविवार को उन्होंने भी संसार कल अलविदा कह दिया. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है तो पति-पत्नी के इस अटूट प्रेम की क्षेत्रवासी प्रशंसा भी कर रहे हैं.
उनके निधन पर श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड के सदस्य इंद्र प्रकाश गोयल, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद राजेंद्र ठाकुर, माता बाला सुंदरी मंदिर कमेटी बैडोन के अध्यक्ष नंदलाल, सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल सुनील शर्मा और बहादुर सिंह नंबरदार आदि ने दंपति के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
इंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि स्व. लीला देवी का पिछले कल अंतिम संस्कार किया गया. उनके पति ईश्वर सिंह का गिरि गंगा का पावन तट पर रविवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है.