पांवटा साहिब|
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक व्यक्ति की लाश को खाई में फैंकने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है, जिसमें आरोपी शव को यहां लेकर आए थे. संबंधित व्यक्ति की हत्या की गई है या फिर उसकी मौत के पीछे अन्य कोई कारण छिपे हैं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा. इसके बाद ही पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
क्या है मामला
ये मामला गत 28 जनवरी को सामने आया था. उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरूवाला को सूचना मिली थी कि सतौन के नजदीक मानल गांव के पास सड़क से नीचे किसी हरियाणा नंबर की नामालूम गाड़ी वाले ने खाई में एक व्यस्क व्यक्ति के शव को फैंक दिया है. इस पर थाना के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. खाई से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया गया. पुलिस ने मौके की फोटोग्राफस भी ली.
सीसीटीवी और सीडीआर की हासिल
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी सरसरी तौर पर पूछताछ की गई. आगामी कार्रवाई के लिए एसएचओ को उचित दिशा निर्देश दिए गए. मौके के आसपास के सीसीटीवी को भी चेक किया गया. इतना ही नहीं मौका का डंप डाटा और सीडीआर भी पुलिस ने हासिल की.
ऐसे मिला सुराग
इसके अगले दिन 29 जनवरी को सतौन और मौके के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को साइबल टीम नाहन से चेक करवाया गया, तो फुटेज में एक एचआर02एन-8811 मारूति कार रंग सफेद आती दिखाई दी. इस पर उपरोक्त गाड़ी व चालक की तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर हरियाणा के यमुनानगर आदि क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया.
यमुनानगर से गाड़ी सहित दबोचे 2 व्यक्ति
पुलिस के अनुसार वीरवार यानी आज 30 जनवरी को सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त गाड़ी को हरियाणा के यमुनानगर से बरामद किया, जिसमें 2 व्यक्ति शामिल थे. पूछने पर दोनों ने अपना नाम योगेश त्यागी (25) पुत्र स्व. रोहताश त्यागी और विशेष कम्बोज (29) पुत्र रोशन लाल निवासी दोनों यमुनानगर हरियाणा बताया.
इन दोनों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम विषंक बख्शी (27) पुत्र बिषम बख्शी निवासी प्रोफेसर कॉलोनी नजदीक शिव मंदिर यमुनानगर उनके पास आया था, जिसकी रात को मौत हो गई थी और विषंक की लाश को छिपाने के मकसद से उन्होंने उसे सतौन के नजदीक मानल गांव के पास खाई में फैंक दिया था.
मामले में जांच जारी: डीएसपी
पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. फिलहाल अभी विषंक की मौत की वजह सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.