सिरमौर में बाइक चालक से 40 लीटर अवैध शराब बरामद, गश्त के दौरान पुलिस ने धरा

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक बाइक चालक को अवैध शराब के साथ धर दबोचा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गत सोमवार देर रात पुलिस थाना पांवटा साहिब के प्रभारी देवी सिंह नेगी की अगुवाई में टीम गश्त पर तैनात थी. इस दौरान देवीनगर में पांवटा साहिब उपमंडल का रहने वाला हंसराज अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था, जिसे पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. चैकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब बरामद की.

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी हंसराज के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है. नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई में जुटी है.