स्कॉर्पियो से हो रही थी नशे की तस्करी, हजारों की नकदी भी बरामद, 2 शख्स गिरफ्तार

पुलिस थाना मानपुरा की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका।

0

बीबीएन : बद्दी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए दो आरोपियों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने ND&PS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मानपुरा की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका।

गाड़ी में सवार दो लोगों के पास से पुलिस को 4.21 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) मिला। इसके अलावा पुलिस ने 100 PREGABALIN CAPSULES और 61,000 रुपये की नगदी भी बरामद की। आरोपियों की पहचान अमनदीप निवासी गांव आलमपुर, डाकघर जनेडघाट, जिला शिमला और एक अन्य के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:  बीएड प्रशिक्षु ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मानपुरा थाने में ND&PS एक्ट की धारा 21, 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। बद्दी पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कस रही है। नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:  मामूली विवाद के बीच व्यक्ति की लात-घुसों से धुनाई, उपचार के कई दिन बाद पीड़ित की मौत, हत्या के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार