सोलन : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है. हरियाणा के पंचकुला जिला के कालका निवासी महेश शर्मा पर मानव भारती विश्वविद्यालय, लाडो सुल्तानपुर, सोलन से फर्जी बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल कर बार काउंसिल में पंजीकरण करवाने का आरोप लगा है. मामला जिला सोलन के धर्मपुर थाना से जुड़ा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचकुला के कालका निवासी सुनील दत्त ने इस संदर्भ में गत साल 20 जनवरी को पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में सुनील ने आरोप लगाया था कि कालका निवासी महेश शर्मा ने मानव भारती विश्वविद्यालय, लाडो सुलतानपुर, सोलन से बीए और एलएलबी की फर्जी डिग्रियां हासिल की और इन फर्जी डिग्रियों के आधार पर महेश ने बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा में अपने आपको पंजीकृत करवाया है.
शिकायत में आरोप लगाया गया कि महेश शर्मा ने मानव भारती विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2010-13 में बीए की डिग्री हासिल की, जबकि इस विश्वविद्यालय में बीए स्नातक का पाठ्यक्रम वर्ष 2014 से शुरू हुआ था. इसके बाद बीए स्नातक की फर्जी डिग्री के आधार पर महेश ने मानव भारती विश्वविद्यालय से ही एलएलबी की भी डिग्री हासिल की. इस शिकायत पर पुलिस ने धर्मपुर थाना में केस दर्ज किया था.
इस मामले की जांच के दौरान आरोपी महेश की मानव भारती विश्वविद्यालय से जारी बीए स्नातक (शैक्षणिक सत्र 2010-13) की डिग्री की तस्दीक करवाई गई तो पाया गया कि शैक्षणिक सत्र 2010-13 के दौरान मानव भारती विश्वविद्यालय में बीए स्नातक कोर्स की मान्यता ही नहीं थी, लेकिन आरोपी ने इसी बीए स्नातक की फर्जी डिग्री के आधार पर मानव भारती विश्वविद्यालय से ही एलएलबी की डिग्री हासिल की. इन डिग्रियों के आधार पर आरोपी ने बार काउंसिल पंजाब व हरियाणा में अपने आपको पंजीकृत करवाया है.
जांच के दौरान आरोपी महेश शर्मा की बीए स्नातक कोर्स की पढ़ाई से संबंधित कोई भी अभिलेख मानव भारती विश्वविद्यालय में नहीं पाया गया. इस पर पुलिस ने आरोपी महेश शर्मा को नियमानुसार नोटिस अधीन बीएनएसएस की धारा 35(3) पर पाबंद किया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.