नाहन : यह कहानी है एक मां के अटूट प्रेम और एक कलयुगी बेटे की हैवानियत की। जिस जिगर के टुकड़े के लिए मां अपने मायके से वापस घर लौटी थी, उसी बेटे ने अपनी मां की सांसें छीन लीं। ये मां अपने पति की मौत के बाद नाराज होकर अपने मायके चली गई थी, जो हाल ही में 11 अगस्त को अपने लाडले के लिए वापस घर लौटी थी।
उसे क्या मालूम था कि बेटे के लिए उसकी यही ममता उसकी जान ले लेगी। दरअसल, ये खुलासा जिला सिरमौर के पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत चड़ेच गांव में सामने आए 51 वर्षीय जयमंती हत्याकांड मामले की पुलिस जांच में हुआ है।
पुलिस थाना पच्छाद के एसएचओ जय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम इस हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार कलयुगी बेटे आरोपी पुष्प कुमार (31) ने इसी साल जनवरी माह में भी अपने पिता लच्छी कुमार और मां जयमंती के साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर पुलिस थाना पच्छाद में केस दर्ज किया गया था।
जून माह में उसके पिता का देहांत हो गया। चूंकि, आरोपी अक्सर मारपीट किया करता था। इसी डर से पति की मौत के बाद जयमंती अपने पशु बेचकर अपने भाई के पास मायके चली गई। आरोपी अविवाहित है। लिहाजा, घर पर अकेले रह रहे बेटे के खाने-पीने इत्यादि की चिंता उसे 11 अगस्त को वापस अपने घर ले आई।
आरोपी जमीन इत्यादि अपने नाम करवाना चाहता था। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर गत शनिवार (16 अगस्त) को उसकी अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई। मारपीट के बाद आरोपी ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।
हालांकि आरोपी ने कैसे इस वारदात को अंजाम दिया, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पीने का आदी है। गौरतलब है कि आरोपी वारदात के बाद गत सोमवार को अपनी मां की गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस थाना भी पहुंच गया। इसी बीच जब मृतक महिला की बेटी धनवंती देवी को पता चला तो वह भी तुरंत थाना पहुंची, जिसने सीधे-सीधे अपने सगे भाई पर मां की हत्या का आरोप लगाया।
ढंग से मां का शव भी दफनाया
जानकारी के अनुसार आरोपी पुष्प कुमार सराहां में पुलिस थाना पच्छाद के समीप मोची की दुकान चला रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो चड़ेच गांव में आरोपी का घर ऐसे स्थान पर मौजूद है, जहां पर आसपास कोई भी घर मौजूद नहीं है। लिहाजा, वारदात के बाद आरोपी ने घर से कुछ दूरी पर मां के शव को ऐसे स्थान पर दबा दिया, जहां छोटे मोटे गड्ढे पड़े थे।
जल्दबाजी में आरोपी ने अपनी मां के शव को ढंग से भी नहीं दफनाया और कपड़े का कुछ हिस्सा जमीन से बाहर ही रह गया। कपड़ों से मृतका की बेटी ने अपनी मां की पहचान की। पुलिस ने जमीन खोदकर जयमंती के शव को बरामद किया।
हालांकि बेटी ने पहले ही अपनी मां की हत्या की आशंका पुलिस के समक्ष जताई थी, जिसका आरोप उसने अपने सगे भाई पुष्प कुमार पर जड़ा था। लिहाजा, पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और इस पूरे केस का पर्दाफाश किया।
पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
उधर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नाहन में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया। शाम को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।