सोलन|
हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिग से पड़ोसी ने ऐसी घिनौनी हरकत की कि चोटिल हालत में जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां उपचार के साथ टेस्ट में हुए खुलासे ने सबको हैरत में डाल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिला सोलन से जुड़ा है. जहां एक पड़ोसी युवक ने नाबालिग को शादी के झांसे में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
जानकारी के अनुसार जिला सोलन निवासी एक महिला ने महिला पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी 17 साल की बेटी 7 जनवरी 2025 को घर की सफाई करते समय दूसरी मंजिल से अचानक पांव फिसलने के कारण गिर गई थी, जिससे उसे काफी चोटें आईं. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिमला अस्पताल रैफर किया गया. शिमला में उपचार के साथ टेस्ट के दौरान परिजनों को पता चला कि उनकी चोटिल बेटी गर्भवती है. बेटी से जब परिजनों ने इस बारे पूछताछ की तो बताया कि इनके पड़ोस में रहने वाले युवक मनी रॉय ने शादी का झांसा देकर उससे अवैध शारीरिक संबंध बनाए.
लिहाजा, आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाना सोलन में मामला दर्ज करवाया गया. इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान 14 फरवरी को महिला पुलिस थाना की टीम ने मामले में संलिप्त आरोपी मनी रॉय (21) को गिरफ्तार कर लिया.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है. मामले में जांच जारी है.