सिरमौर में लगेंगे भर्ती शिविर, तिथियां तय, युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका

0

नाहन|
जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल, पंथाघाटी शिमला में मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग मैनेजमेंट के 17 पदों को भरने के लिए रोजगार कार्यालय के माध्यम से सिरमौर जिला में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 3 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां, 5 फरवरी को राजगढ़ और 7 फरवरी, 2025 को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविर आयोजित होंगे.

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी लेकर प्रातः 10:00 बजे निर्धारित तिथियों में उप-रोजगार कार्यालयों में पहुंचकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक ऑनलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो भी डाला गया है, जिसे देख रोजगार कार्यालय में पंजीकरण स्वयं किया जा सकता है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं.