चूड़धार में लापता पंचकूला के युवक का चौथे दिन भी नहीं लगा सुराग, ड्रोन से तलाश

0

नौहराधार : जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर महाशिवरात्रि के दिन लापता हुए पंचकूला के एक युवक का चौथे दिन भी सुराग नहीं लग पाया है. शनिवार को भी एसडीआरएफ सहित पुलिस व राजस्व विभाग की 14 सदस्यीय टीम ने सर्च अभियान जारी रखा. इस बीच ड्रोन से भी युवक की तलाश की जा रही है.

बता दें कि चूड़धार चोटी पर 7 से 8 फीट बर्फ जमी है. इस बीच लगातार बारिश और बर्फबारी के दौर से रेस्क्यू टीमों को सर्च आपरेशन चलाने में भी दिक्कतें आ रही हैं. शुक्रवार देर शाम तक भी टीमों ने चूड़धार में लापता 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी हाउस नंबर 1320, सेक्टर 15, पंचकूला (हरियाणा) को ढूंढने में चप्पा-चप्पा छाना, लेकिन युवक का सुराग नहीं लगा. शनिवार सुबह ही टीमें फिर से रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई थीं. अत्याधुनिक ड्रोन की मदद से भी लापता हुए युवक को तलाशा जा रहा है.

जान को जोखिम में डालकर रेस्क्यू दल बर्फबारी के बीच रिजर्व फॉरेस्ट के घने क्षेत्र में पहुंची है. रेस्क्यू दल जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, डीएसपी मुकेश डडवाल और तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार भी इस पर नजर बनाए हुए हैं. रेस्क्यू दल में मेडिकल टीम के साथ-साथ पुलिस, एसडीआरएफ सदस्य और एक वालेंटियर भी मौजूद हैं.

गौरतलब हो कि हरियाणा के पंचकूला के दो युवक अक्षय साहनी और विक्रम कंबोज यात्रा पर रोक के बावजूद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन नौहराधार से पैदल पगडंडी मार्ग से चूड़धार के लिए रवाना हुए थे. यात्रा के दौरान विक्रम अपने साथी से काफी आगे निकल गया. तीसरी नामक स्थान पर विक्रम ने काफी देर तक अक्षय का इंतजार किया, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा.

विक्रम अपने साथी को ढूंढने के लिए वापस भी आया, फिर भी उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद गत वीरवार शाम को मामला पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में आया, जिसके बाद लापता युवक की लगातार तलाश की जा रही है.

उधर, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि लापता युवक के लिए 14 सदस्यों का रेस्क्यू दल सर्च अभियान में जुटा हुआ है. खोज अभियान में ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है. चूड़धार क्षेत्र में 7 से 8 फीट बर्फ और बारिश के कारण अभियान में दिक्कतें आ रही हैं. बावजूद इसके सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.