मंडी में 63 हजार से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, डीसी बोले- एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस सघन पल्स पोलियो अभियान को जन-आंदोलन के रूप में लें और 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं।

0

मंडी : 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिला मंडी में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 63783 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिलेभर में 1103 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 4454 बूथ टीम सदस्य और 228 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। जो बच्चे इस दिन खुराक लेने से छूट जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस सघन पल्स पोलियो अभियान को जन-आंदोलन के रूप में लें और 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, तभी शत-प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में आधी रात बिना परमिशन बन रही थी शराब, फैक्टरी सील, लेबर भी निकली फर्जी, जानें पूरा मामला

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी आबादी और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने में सहयोग करने को कहा।

डीसी ने एचआरटीसी को निर्देश दिए कि 21 दिसंबर को यदि किसी बस में 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चा यात्रा कर रहा हो, तो सड़क किनारे स्थापित पोलियो बूथ पर बस रोककर उसे पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस, आयुष, शिक्षा विभाग और शहरी निकायों से अभियान के दिन अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें:  ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन ने की मुख्यमंत्री से भेंट, यूके-हिमाचल संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाएगी, भले ही बच्चे को एक दिन पहले ही पोलियो अथवा कोई अन्य नियमित टीकाकरण किया गया हो। इससे मजबूत हार्ड इम्यूनिटी विकसित होती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 के बाद देश में पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अब भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में इस अभियान में सभी की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा : बिंदल