सिरमौर में फर्जी नंबर प्लेट, ओवलोडिंग पर चला RTO का डंडा, 2.55 लाख का जुर्माना

RTO सिरमौर सोना चंदेल ने ओवरलोडिंग और फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ शुक्रवार शाम मोगीनंद क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में तीन वाहन संचालकों पर 2.55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और एक वाहन को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया गया।

0

कालाअंब : RTO सिरमौर सोना चंदेल ने ओवरलोडिंग और फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ शुक्रवार शाम मोगीनंद क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में तीन वाहन संचालकों पर 2.55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और एक वाहन को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया गया।

आरटीओ ने बताया कि एक डंपर (HR 45C-8181) को शैंपू उद्योग के पास पकड़ा गया, जो ओवरलोड था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस डंपर पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, जिसका असल नंबर (HR 66B 3414) था। इस पर कार्रवाई करते हुए आरटीओ ने चालान कर 1.37 लाख का जुर्माना किया। साथ ही मामले को आगे की कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी कालाअंब को सौंप दिया।

इसके साथ साथ एक अन्य ओवरलोड डंपर पर 94 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस डंपर में 12 टन एक्स्ट्रा लोड था। लिहाजा, संचालक पर ये कार्रवाई की। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली शिकायत के आधार पर एक ट्रैक्टर को भी व्यावसायिक काम में इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, जिस पर 24 हजार का जुर्माना लगाया गया।

आईटीओ सिरमौर ने कहा कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। भविष्य में भी ओवरलोडिंग और फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों और संचालकों से आग्रह किया कि वे नियमों का पालन करें और विभाग को भी सहयोग दें।