धारटीधार इलाके की बकाहन-केलेवाला सड़क 2 माह से बंद, बीमार व्यक्ति की गई जान

यदि सड़क ठीक होती तो बीमार को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता था। एम्बुलेंस सेवा भी गांव तक पहुंच पाती। गांव में 3 से 4 लोग अकसर बीमार रहते हैं, जिन्हें कभी भी अस्पताल ले जाने को नौबत आ सकती है।

0

नाहन : जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके का बकाहन-केलेवाला लिंक रोड़ पिछले 2 माह से भारी भूस्खलन से बंद है। ऐसे में ग्रामीणों को आवाजाही संबंधी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालत ये है कि इस सड़क का 30 से 40 मीटर हिस्सा बुरी तरह धंसा हुआ है।

तीन दिन पहले ही बकाहन गांव के ओम प्रकाश (64) का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। यदि सड़क ठीक होती तो समय रहते गाड़ी से बीमार को अस्पताल पहुंचाया जा सकता था।

बताया जा रहा है कि बीमार व्यक्ति गंभीर हालत में भी एक किलोमीटर पैदल चले। इसके बाद गाड़ी का इंतजाम हुआ, लेकिन 4 से 5 किलोमीटर दूर जाते ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

ग्रामीण राम चंद्र शास्त्री, कमल प्रकाश, चंद्र मणि, रवि दत्त, मनोज कुमार, तारा देवी, विद्या देवी आदि ने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण पूरी तरह संपर्क कटा हुआ है।

ये भी पढ़ें:  विधायक अजय सोलंकी ने छोड़ी बिजली सब्सिडी, 100 उपभोक्ता भी आए आगे

यदि सड़क ठीक होती तो बीमार को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता था। एम्बुलेंस सेवा भी गांव तक पहुंच पाती। गांव में 3 से 4 लोग अकसर बीमार रहते हैं, जिन्हें कभी भी अस्पताल ले जाने को नौबत आ सकती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर पिछले वर्ष भी भारी भूस्खलन हुआ था। इस बार भी यहीं सड़क बारिश से पूरी तरह धंस गई है। अकेले बकाहन गांव की आबादी 400 के करीब है और ये सड़क भनेत हल्द्वाड़ी, मेहत, कांडों कांसर, चांदनी और ददाहू आदि क्षेत्रों को भी जोड़ती है।

लोगों ने बताया कि इस सड़क के बंद होने से घर का राशन और अन्य सामान पीठ पर उठाकर घर पहुंचाना पड़ रहा है। लोग बस सुविधा से वंचित हैं। अपनी गाड़ियां होते हुए भी लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे।

ये भी पढ़ें:  अब सिंचाई नहर में तैरते मिले ‘नागराज’, स्नैक कैचर भूपेंद्र सिंह ने 10 फीट लंबे किंग कोबरा को किया रेस्क्यू, दहशत में ग्रामीण

सबसे बड़ी समस्या गांव के बीमार लोगों की है। यदि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़े तो कैसे संभव हो पाएगा। हर तरह से लोग परेशानी उठा रहे हैं।

ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की कि कम से कम सड़क को छोटे वाहनों के लिए अस्थाई तौर पर बहाल किया जाए। अभी सड़क को पूरी तरह से ठीक करने या बड़ी गाड़ियों के लिए बहाल करने में विभाग को भी समय लगेगा। यहां जब तक क्रेट वायर नहीं लगाई जाएगी, तब तक बड़े वाहन नहीं गुजर पाएंगे। तब तक इसे छोटे वाहनों के लिए खोला जाए।

उधर, विभाग के अधीक्षण अभियंता ई. अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल किया जाएगा। इस सड़क का बड़ा हिस्सा बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है। सड़क को अस्थाई तौर पर बहाल करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  युवाओं को नौकरी न देने के बहाने सरकार ने किया भर्ती नियमों में बदलाव : मेलाराम शर्मा