नाहन : पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 मंगलवार को बहाल नहीं हो सका। पिछले कई घंटों से बंद हाईवे के बहाली कार्य में तेजी लाने और व्यवस्थाएं जुटाने के लिए प्रशासन दूसरे दिन भी मौके पर डटा रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार सुबह हाईवे यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
बता दें कि ये नेशनल हाईवे उत्तरी के समीप गत सोमवार सुबह 5 बजे बंद हुआ था। जहां पहाड़ी से गिरी विशाल चट्टानों को हटाने में हाईवे निर्माण में जुटी कंपनी के कर्मचारियों को भी खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को भी एसडीएम शिलाई ने मौके का जायजा लिया और निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम शिलाई जसपाल ने बताया कि नेशनल हाईवे की बहाली का काम तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में हुए भूस्खलन के कारण पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टानों को तोड़ने और मलबे को डंपिंग साइट तक पहुंचाने में समय लग रहा है। बुधवार सुबह तक हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा।
वहीं, बारिश से मंगलवार को जिले में कुल 42 सड़कें बंद रहीं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे लोक निर्माण विभाग को 1.06 करोड़ रुपये की चपत लगी है। बंद सड़कों में नाहन, पांवटा साहिब और शिलाई डिवीजनों में 8-8 सड़कें शामिल हैं।
इसके अलावा राजगढ़ में 7, पच्छाद में 6 और संगड़ाह में 5 सड़कों को भी भारी भूस्खलन से नुकसान हुआ है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग की टीमें तेजी से काम कर रही हैं। देर शाम तक कई सड़कों को बहाल कर दिया गया था और शेष 10 सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।
सड़कों के साथ-साथ जलशक्ति विभाग की भी 36 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे विभाग को 82 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पेयजल योजनाएं प्रभावित होने से कई इलाकों में पानी का संकट भी खड़ा हो गया है, जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ गई है।
आपदा प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर बारिश से लोक निर्माण और जलशक्ति विभाग समेत सार्वजनिक और अन्य निजी संपत्ति को भी 1.96 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है।