नैनाटिक्कर स्कूल में सात दिवसीय NSS शिविर का समापन, कृतिका और ऋत्विक चुने गए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

कार्यक्रम प्रभारी गणित प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में बारहवीं कक्षा के 27 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रबुद्ध स्रोत व्यक्तियों ने उनका मार्गदर्शन किया।

0

सराहां : जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनाटिक्कर में आयोजित सात दिवसीय NSS शिविर का समापन हो गया। इसमें कृतिका और ऋत्विक को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया।

कार्यक्रम प्रभारी गणित प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में बारहवीं कक्षा के 27 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रबुद्ध स्रोत व्यक्तियों ने उनका मार्गदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर, अस्पताल, आसपास के पेयजल स्रोतों, रास्तों के साथ साथ भूर्षिंग महादेव और सूड़ देवता मंदिर परिसर के आसपास की सफाई करने के साथ साथ जनमानस को पर्यावरण व प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में 16 अक्तूबर तक चलाया जाएगा "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान"

शिविर का समापन स्थानीय समाज सेवी हितेंद्र कंवर ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय को अपनी ऐच्छिक निधि से 11,000 रुपए की धनराशि प्रदान की। शिविर में सर्वश्रेष्ठ आंके गए दो स्वयंसेवियों को भी उन्होंने 1100-1100 रुपए प्रदान किए।

शिविर के शुभारंभ पर भी उन्होंने 5,100 रुपए की धनराशि बच्चों को प्रदान की थी। इस शिविर में नौणी विश्विद्यालय के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक राजीव अग्रवाल, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिजीत, थाना पच्छाद से नरेश शर्मा, समाजसेवी रीमा शर्मा समेत कई समाजसेवी एवं शिक्षाविदों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के रबड़ उद्योग में हादसा, पेट में शीशा लगने से युवक की गई जान

शिविर के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य संगीता भट्टी, उच्च विद्यालय धरोटी के मुख्य शिक्षक कृष्ण दत्त शर्मा, समग्र शिक्षा के अभियंता महिमा नंद, समस्त विद्यालीय कर्मचारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।