नाहन : रोटरी क्लब नाहन संगिनी और रोटरी क्लब ने बुधवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर एक संयुक्त आयोजन किया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
- फेसबुक पेज से जुड़िए : https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सभी शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाने के लिए प्रेरित किया।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
उन्होंने कहा कि आजकल कुछ बच्चे गलत राह पर जा रहे हैं और ऐसे में शिक्षकों का मार्गदर्शन उनके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर आरटीओ सिरमौर एवं रोटरी क्लब नाहन संगिनी की अध्यक्ष सोना चंदेल ने कहा कि माता-पिता के बाद अध्यापक ही होते हैं जो बच्चों के जीवन को संवारने और उन्हें सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे का भविष्य कैसा होगा, यह काफी हद तक हमारे शिक्षकों पर निर्भर करता है।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
इस मौके पर एवीएन स्कूल नाहन से के.के. चंदोला, माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से रिजी, हाई स्कूल कैंट नाहन से सीमां, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल से शाहिना आलम, एसवीएन से कुंदन ठाकुर और आर्मी स्कूल से दिव्या भारद्वाज को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त बीआरसी से पवन शर्मा, रिटायर्ड सीएचटी नरेंद्र सिंह मोहिल, नर्सिंग कॉलेज नाहन से रेखा डोगरा, पारंगत स्कूल से तनवी नरूला, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल नाहन से सिस्टर उदय, अरिहंत से देवेंद्र साहनी, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग से पी. राजलक्ष्मी और ब्वॉयज स्कूल नाहन से आर.के. चौहान को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए नवाजा गया।
इस मौके पर रोटरी क्लब नाहन संगिनी सचिव रमा रैतका, रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन और सचिव भविष्य गौतम भी मौजूद रहे।