
बीबीएन : अगर आप बद्दी क्षेत्र में यातायात नियमों को हल्के में ले रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। बद्दी पुलिस ने सड़क सुरक्षा और नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान छेड़ दिया है।
इस अभियान के तहत पुलिस ने खतरनाक और लापरवाही से गाड़ी चलाने, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल करने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 290 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV ACT) के तहत सख्त कार्रवाई की है।
पुलिस की इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के 168 चालान किए गए। इसके अलावा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 3, बिना नंबर प्लेट के 3, बिना सीट बेल्ट के 4 और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 2 चालान काटे।
बद्दी पुलिस के इस एक्शन ने साफ संकेत दिया है कि यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जिला पुलिस बद्दी ने वाहन चालकों को यह भी सलाह दी कि वे अपनी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
इसके साथ साथ काले शीशों का इस्तेमाल न करें। बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां न चलाएं और ट्रिपल राइडिंग से बचें। साथ ही चेतावनी भी दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।






