सोलन : सपरून ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन को घर-घर पहुंचाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वित्तीय सेवा विभाग और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान’ का हिस्सा है, जो 30 सितंबर तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर, भारतीय रिजर्व बैंक शिमला से आशीष कुमार शर्मा व राहुल जोशी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा, अंचल प्रमुख रचना मिश्रा यूको बैंक सोलन, एस.बी.आई. के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार छाबड़ा और अग्रणी जिला प्रबंधक सोलन से तमन्ना मोदगिल समेत एलडीएम ऑफिस सोलन से स्वर्ण दीप नेगी व विभिन्न बैंकों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस शिविर में न केवल ग्रामीणों को बैंक खातों, बीमा और पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी मिली, बल्कि हाथों-हाथ Re-KYC भी करवाई गई। RBI के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने ग्रामीणों को डिजिटल लेन-देन में होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए जरुरी सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में यूको बैंक की अंचल प्रमुख रचना मिश्रा ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी प्रमुख योजनाओं के फायदे बताए।
ग्रामीणों ने इस पहल का पूरा फायदा उठाया, जिसमें 150 खातों की Re-KYC मौके पर ही पूरी की गई और कई लोगों ने बीमा और पेंशन योजनाओं के लिए नामांकन भी कराया। कई बैंकों ने लिया हिस्साइस खास मौके पर यूको बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, जोगिंद्रा बैंक और परमाणु को-ऑपरेटिव बैंक जैसे कई बड़े बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
इन सभी बैंकों ने मिलकर ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ा और उनकी Re-KYC प्रक्रिया को पूरा करने में मदद की। अग्रणी जिला प्रबंधक तमन्ना मोदगिल ने बताया कि यह अभियान देश के हर गांव तक वित्तीय सुरक्षा और जागरूकता पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि ग्रामीण भी डिजिटल दुनिया से जुड़कर खुद को मजबूत बना सकें।
वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित कर जनधन योजना, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, Re-KYC और डिजिटल सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने नजदीकी बैंक शाखा या बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट से संपर्क करके इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाएं।