संगड़ाह : जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में एक घर में भड़की भीषण आग की चपेट में आने 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना नौहराधार तहसील की चौकर पंचायत के बांदल गांव की है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय हरीराम पुत्र मनसाराम के तौर पर हुई है।
हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। हरीराम के कच्चे घर में सोमवार शाम जिस वक्त आग भड़की, उस दौरान वह घर के भीतर ही थे। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक हरीराम बुरी तरह झुलस चुके थे। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ज्यादा झुलसने के कारण उनका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।
ग्राम पंचायत चौकर के प्रधान शशि भूषण ने बताया कि हरीराम गांव से कुछ दूरी पर अकेले ही घर में रहते थे। उधर, तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपए की फौरी राहत जारी की गई है और औपचारिकताएं पूरी होने पर नियमानुसार मुआवजा जारी किया जाएगा।
बता दें कि उपमंडल संगड़ाह में पहले भी आग लगने की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए उपमंडल में कोई फायर स्टेशन या चौकी नहीं है। वहीं, दुर्गम क्षेत्र होने के कारण आग पर काबू पाना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
एसएचओ संगड़ाह प्रीतम सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।






