नाहन|
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेसी नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए संस्थानों के भवनों का फीता काट कर इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नाहन विधानसभा क्षेत्र की सुरला पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर कांग्रेस पार्टी इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रही है, वह सरासर गलत है.
डा. राजीव बिंदल ने आरोप लगाते हुए कहा, वास्तव में स्थिति यह है कि सुरला के लोगों के साथ कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने घोर अन्याय किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में नए संस्थान खोलना तो दूर की बात, पुराने संस्थान बंद करके मरीजों को परेशान करने का काम चला हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जनता को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस सरकार बनते ही जनहित के संस्थानों को क्यों बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :
सिरमौर की पुष्पा की कप्तानी में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम 38वीं नेशनल गेम्स को तैयार, पांवटा साहिब से रवाना