शिकंजा : नाहन में डंपर चालक पर 25 हजार तो पांवटा साहिब में ट्रैक्टर संचालक पर ठोका साढ़े 20 हजार रुपये का जुर्माना

जांच में यह सामने आई कि एक्स फॉर्म के अनुसार यह सामग्री शंभूवाला से अंबाला ले जाई जा रही थी, लेकिन डंपर ने क्रशर से दो सड़का तक महज 8 किलोमीटर की दूरी तय करने में 8 घंटे का समय लिया। परमिट में सुबह 5:30 बजे का समय दर्ज था, जबकि पुलिस ने इस डंपर को दोपहर करीब 1:30 बजे जांच के लिए रोका।

0

नाहन : जिला मुख्यालय की कच्चा टैंक पुलिस ने अवैध रूप से बजरी (ग्रेवर) ले जा रहे एक डंपर पर कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की तरफ से अंबाला जा रहे डंपर को नाहन के दोसड़का पुलिस पोस्ट पर जांच के लिए रोका गया। कच्चा टैंक पुलिस टीम ने चालक से खनन सामग्री का एक्स फॉर्म मांगा। जांच में पाया गया कि डंपर में लगभग 30 टन बजरी भरी हुई थी।

जांच में यह सामने आई कि एक्स फॉर्म के अनुसार यह सामग्री शंभूवाला से अंबाला ले जाई जा रही थी, लेकिन डंपर ने क्रशर से दो सड़का तक महज 8 किलोमीटर की दूरी तय करने में 8 घंटे का समय लिया। परमिट में सुबह 5:30 बजे का समय दर्ज था, जबकि पुलिस ने इस डंपर को दोपहर करीब 1:30 बजे जांच के लिए रोका।

इससे साफ हुआ कि एक ही परमिट का इस्तेमाल कई चक्कर लगाने के लिए किया जा रहा था, जिससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था, बल्कि क्षेत्र में अवैध खनन के कारोबार की भी पुष्टि हुई।

पुलिस ने परमिट के दुरुपयोग के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर चालक पर माइनिंग एक्ट के तहत जुर्माना लगाया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

वहीं, उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी काकूराम के नेतृत्व में यमुना नदी से अवैध खनन करते हुए मौके पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। टीम ने संबंधित ट्रैक्टर का नियमानुसार चालान कर 20,540 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

टीम में वन खंड अधिकारी माजरा अतिरिक्त कार्यभार भंगानी रजनीश सिंघल, वन रक्षक रोहित कुमार व वन मित्र साहिल शामिल रहे।

पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।