सिरमौर के 3 नगर निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षित हुए ये वार्ड

पीठासीन अधिकारियों एवं संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में नगर परिषद पांवटा साहिब, नगर परिषद नाहन और नगर पंचायत राजगढ़ में महिलाओं के लिए लॉट के माध्यम से वार्डों का आरक्षण किया गया।

0

नाहन : राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के निर्देशों की अनुपालना में जिला सिरमौर में 3 नगर निकायों में महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित किए गए। पीठासीन अधिकारियों एवं संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में नगर परिषद पांवटा साहिब, नगर परिषद नाहन और नगर पंचायत राजगढ़ में महिलाओं के लिए लॉट के माध्यम से वार्डों का आरक्षण किया गया।

तीनों निकायों में यह प्रक्रिया पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ पूरी की गई। वार्डों के आरक्षण के बाद अब नगर निकायों के होने वाले आगामी चुनाव के लिए भी साफ हो गया है कि किन वार्डों पर महिला उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरेंगी।

नगर परिषद नाहन के लिए मंगलवार को वार्डों का आरक्षण कर दिया गया। एसडीएम नाहन राजीव संख्यान की अध्यक्षता में महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नं. 12 नावनी का बाग को एससी महिला के लिए आरक्षित घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें:  पहलगाम नरसंहार के विरोध में सराहां में सड़कों पर उतरे लोग, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

इसके बाद लॉट के माध्यम से नगर परिषद के तहत आने वाले 5 वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित किए गए। इसमें वार्ड नंबर 3 शांति संगम, वार्ड 5 अमरपुर, वार्ड 6 नया बाजार, वार्ड 11 जगन्नाथ और वार्ड 13 वाल्मीकि नगर शामिल हैं। नाहन में कुल 13 वार्ड हैं।

वहीं, नगर परिषद पांवटा साहिब के 13 वार्डों में से 5 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी एवं कार्यवाहक एसडीएम ऋषभ शर्मा की मौजूदगी में अमल में लाई गई। लॉट के माध्यम से महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड घोषित किए गए।

पीठासीन अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए आरक्षित हुए वार्डों में वार्ड नंबर 3 बद्रीपुर, वार्ड 4 तारूवाला, वार्ड 5 शमशेरपुर, वार्ड 9 काहर बस्ती और वार्ड 12 शुभखेड़ा को शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें:  शराब के नशे में धुत्त फायर कर्मी ने मचाया हुड़दंग, शीशे तोड़े, साथी कर्मियों से की गाली गलौच

इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड 10 देवीनगर-1 को एससी महिला और वार्ड 11 देवीनगर-2 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किया गया।

उधर, नगर पंचायत राजगढ़ में भी एसडीएम कार्यालय के सभागार कक्ष में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई। यह प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ पूरी की गई।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के कुल 7 वार्डों में से वार्ड 2 और 3 को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। इसमें अब वार्ड 3 को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें:  बख्शे नहीं जाएंगे नशा कारोबारी, जाल बिछाने वाले ऐसे लोग सर्विलांस पर : सोलंकी

शेष 5 अनारक्षित वार्ड नंबर 1, 4, 5, 6 और 7 में से महिला आरक्षण के लिए लॉट के माध्यम से 2 वार्डों का चयन किया गया। लॉट के अनुसार वार्ड 4 और 6 को महिला आरक्षित घोषित किया गया है।