राज्यस्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप : मंडी के दातुल और कुल्लू की डिंपल बनी हिमाचल चैंपियन

समापन समारोह की अध्यक्षता एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की, जबकि एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. दोनों अधिकारियों ने विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.

0

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में खेली गई हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गई. प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में 35 वर्ष आयु वर्ग में मंडी के दातुल चौहान हिमाचल चैंपियन बने. उन्होंने कांगड़ा के गौरव कपूर को पराजित किया.

महिलाओं के 35 वर्ष आयु वर्ग में कुल्लू की डिंपल हिमाचल चैंपियन बनीं. डिंपल ने कुल्लू की ही निशा ठाकुर को पराजित किया. 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों के डबल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव और संदीप विजयी रहे. उन्होंने शांति स्वरूप और विक्रांत की जोड़ी को पराजित किया.

35 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं के डबल मुकाबले में कुल्लू की डिंपल और पिंकी की जोड़ी विजेता बनीं. उन्होंने कांगड़ा की निशा और रीना राठौर को पराजित किया. इसी आयु वर्ग के मिक्स डबल मुकाबले में योगेश और डिंपल की जोड़ी ने विक्रांत और अनुपमा को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता.

वहीं, 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एकल मुकाबले में सोलन के योगेश चौहान ने सोलन के ही प्रिंस को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता. इसी आयु वर्ग के पुरुषों के डबल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार और सनी पापटा की जोड़ी ने कुल्लू के दीपक और प्रकाश को पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया. इसी आयु वर्ग के मिक्स डबल मुकाबले में संदीप और कॉलिन की जोड़ी विजेता रही. उन्होंने मीनू और लालजी की जोड़ी को पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता.

45 वर्ष आयु वर्ग पुरुष एकल मुकाबले में हमीरपुर के सुशील चैंपियन बने. उन्होंने कांगड़ा के हतींद्र सैनी को हराया. इसी वर्ग के महिलाओं के एकल मुकाबले में पिंकी रॉय चैंपियन बनी. उन्होंने रीना राठौर को पराजित किया. इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में गौतम और ईश्वर की जोड़ी विजेता रही. उन्होंने हमीरपुर के सुशील और प्रदीप की जोड़ी को फाइनल मुकाबले में मात दी.

50 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों के एकल मुकाबले में सोलन के महेंद्र चौहान विजेता रहे. उन्होंने शिमला के विकास सूद को कड़े मुकाबले में पराजित किया. इसी आयु वर्ग के पुरुषों के डबल मुकाबले में सिरमौर के अजय और सुरेंद्र राणा की जोड़ी ने शिमला के विजय धौटा और विकास उनकी जोड़ी को पराजित किया.

55 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों के एकल मुकाबले में ऊना के हरिंदर सिंह विजयी रहे. उन्होंने कांगड़ा के सुनील कुमार टाटा को पराजित किया. इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में विपिन पाल और हरिंदर सिंह की जोड़ी ने नीरज कांत और सुरेंद्र पाल की जोड़ी को हराया.

60 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में शिमला के चंद्रशेखर तुर्की विजय रहे. उन्होंने मंडी के वीडी मोदगिल को पराजित किया. इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में चंद्रशेखर तुर्की और विष्णु दत्त मोदगिल की जोड़ी ने अशोक आंगरा और धर्मचंद की जोड़ी को हराकर फाइनल मुकाबला जीता.

65 वर्ष आयु वर्ग में ग्रुप कैप्टन आरएस राजपूत विजय रहे. उन्होंने मुकेश शर्मा को पराजित किया. इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में बीके जोशी और ग्रुप कैप्टन आरएस राजपूत की जोड़ी विजयी रही. उन्होंने सोलन के मुकेश और विजय वर्मा की जोड़ी को पराजित किया. 70 वर्ष आयु वर्ग में सोलन के हरि दत्त ने सोलन के ही जेएस वर्मा को हराकर फाइनल मुकाबला जीता.

प्रतियोगिता के आयोजक हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर और सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 16 मार्च से गोवा के मापसा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

समापन समारोह की अध्यक्षता एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की, जबकि एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. दोनों अधिकारियों ने विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.