मौसम हुआ ठंडा-ठंडा कूल-कूल, बारिश के बाद अप्रैल माह में भी सर्दी का एहसास

0

नाहन : जिला सिरमौर में मौसम ने अचानक करवट ली है. पिछले दो दिन से खराब मौसम और कई इलाकों में बारिश के बाद लोगों को जहां भारी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

शुक्रवार रात जिला के अधिकांश क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. शनिवार दोपहर बाद फिर मौसम खराब हुआ और कई इलाकों में इंद्रदेव फिर झमाझम बरसे. इससे तापमान में अचानक भारी गिरावट दर्ज हुई है, जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास हुआ. जिले के कई क्षेत्रों में शनिवार को बीच-बीच में बारिश का सिलसिला जारी रहा.

बढ़ने लगा था गर्मी का प्रकोप
जिले में पिछले दो हफ्ते से गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ने लगा था. जिला सिरमौर के निचले इलाकों पांवटा साहिब, कालाअम्ब, धौलाकुआं, सतौन और नाहन से सटे इलाकों का पारा 35 डिग्री के आसपास पहुंच रहा था. जबकि ऊपरी इलाकों में भी गर्मी बढ़ने लगी थी. इस बारिश ने लोगों को अप्रैल माह में भी ठंड का एहसास करवा दिया. बारिश के बाद लोगों को धूल मिट्टी से भी राहत मिली है. बारिश से जमीन में पर्याप्त नमी आ गई है.

फसलों को मिली संजीवनी
ये बारिश लहसुन, प्याज, मटर, टमाटर समेत सब्जियों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है. किसान लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे. ऊपरी इलाकों में अभी गेहूं के लिए बारिश की जरूरत थी, क्योंकि अभी अधिकांश क्षेत्रों में गेहूं की फसल पकी नहीं है. ऐसे में ये बारिश गेहूं की पैदावार और गुणवत्ता बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगी, लेकिन मैदानी इलाकों में जहां गेहूं की कटाई का कार्य शुरू हो चुका है, वहां बारिश से फसल को नुकसान की आशंका है.