पांवटा साहिब में नशे के सामान के साथ पुलिस ने धरे 2 युवक, एक से 100 गोलियां तो दूसरे से पकड़ा चिट्टा

सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को नशीली दवाइयों और चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

0

पांवटा साहिब : सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को नशीली दवाइयों और चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पहले मामले में गश्त पर मौजूद टीम ने एक बाइक की टूल किट से 100 नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम तारुवाला बॉयज स्कूल के पास गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि मुस्तकीम पुत्र बुन्दू खान निवासी भगवानपुर अपनी मोटरसाइकिल पर शिवा कॉलोनी जा रहा है, जिसके पास नशीली गोलियां बरामद हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:  फूड सेफ्टी विभाग को सैंपलिंग में तेजी लाने के निर्देश, सहायक आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुस्तकीम को तलाशी के लिए रोका। छानबीन के दौरान पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल के टूल किट के अंदर छिपाकर रखीं 100 प्रतिबंधित नशीली गोलियां मार्का Clonazepam tablets बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, पांवटा साहिब की एक अन्य टीम ने सतीवाला सड़क (पांवटा साहिब-यमुनानगर) पर एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यहां गश्त पर मौजूद पुलिस को सूचना मिली कि मलखान शाह पुत्र जम्बील शाह निवासी जगतपुर, माजरा अपनी जैकेट की जेब में चिट्टा छिपाकर लाल ढांग की तरफ से पैदल बहराल की ओर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:  ₹7,616 का 'Saven Thursday Six Harendra Sixty' चेक! मिड-डे मील इंचार्ज सस्पेंड, वायरल मामले में सामने आई ये चौंकाने वाली बात

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए हुलिए के व्यक्ति को काबू किया और उसके कब्जे से गुलाबी रंग के पाउडर के रूप में 4.56 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया।

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आगामी कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:  सड़क दुर्घटना के मामले में दोषी को एक वर्ष की सजा अदालत ने अलग-अलग धाराओं में सुनाई सजा