पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों में आगामी दिनों में भारी कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब दृश्यता और ठंड को देखते हुए विशेष सावधानी बरतें।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 18 से 20 दिसंबर के बीच हिमाचल प्रदेश सहित बिहार और झारखंड में घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में 22 दिसंबर तक कोहरे का असर बना रहेगा। घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता शून्य या बहुत कम रह सकती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।
इसको लेकर पांवटा साहिब प्रशासन की ओर से सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों, विशेषकर वाहन चालकों और शिक्षण संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि वाहन चालक सुबह और तड़के अनावश्यक यात्रा करने से बचें। यात्रा अनिवार्य होने पर हेडलाइट, फॉग लाइट का उपयोग करें और गति धीमी रखें।
राजमार्गों पर भारी वाहनों के चालकों को विशेष सतर्क रहने, अगले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, स्कूल प्रबंधन, औद्योगिक इकाइयों और परिवहन सेवाओं को कोहरे के अनुसार समय-प्रबंधन और सावधानी सुनिश्चित करने के साथ साथ बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को ठंड व कोहरे के सीधे संपर्क से बचाने की सलाह दी गई है।
एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त मौसम की जानकारी पर ही भरोसा करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय आपदा प्रबंधन तंत्र से संपर्क करें।
बता दें कि सिरमौर में भी कोहरे ने दस्तक दे दी है। पांवटा साहिब और कालाअंब के मैदानी इलाकों के साथ कोहरा ऊपरी क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगा है। गत बुधवार को कालाअंब आदि क्षेत्रों में दिनभर लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इससे शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, हाईवे पर कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय नाहन और इसके ऊपरी हिस्सों में भी कोहरा छाने से ठंड का सितम बढ़ने लगा है।





