घर से काम पर निकला था युवक, रास्ते में पैर फिसलने से खाई में गिरा, गई जान

0
Concept Image

चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की रिंडा पंचायत के धनेई गांव निवासी 25 साल के एक युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान अनु कुमार पुत्र किशोरी लाल के तौर पर हुई है. हादसे के बाद उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जानकारी के अनुसार युवक मेहनत-मजदूरी करता था. गत मंगलवार को वह घर से काम पर निकला था. शाम को वह जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बुधवार की सुबह उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर खाई में मिला.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैर फिसलने से युवक खाई में गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.