नाहन : जिला सिरमौर की दीपिका ठाकुर का चयन भूटान में अगले माह आयोजित होने वाले थर्ड पेसापालो एशिया कप के लिए हुआ है. उनके चयन से जिला सिरमौर में खुशी की लहर है. दीपिका शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रास्त गांव की रहने वाली हैं.
एशिया कप में चार से पांच देश भाग ले रहे हैं, जिसमें भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल होंगे. इस कप में विभिन्न वर्गों की टीमें अपनी प्रतिभा दिखाएंगी. दीपिका पेसापालो गेम में महिला सीनियर टीम से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

पिता पंचराम के घर जन्मी दीपिका ठाकुर इससे पहले भारत की टीम का नेतृत्व कर एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. दीपिका ने बताया कि वह एशिया कप के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और इस मर्तबा वह गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगी. उन्हें इस खेल के लिए शिलाई के जरवा के कुल्हा गांव के बाबूराम स्पॉन्सर कर रहे हैं, जो बंधन एग्रीटेक कंपनी में एएसएम के पद पर तैनात हैं.
बता दें कि पेसापालो एक तेज गति वाला बल्ला और गेंद का खेल है, जो फिनलैंड का राष्ट्रीय खेल है. इसे अक्सर फिनिश बेसबॉल भी कहा जाता है. इस खेल में एक टीम गेंद को मारकर और बेस से दौड़कर स्कोर करने की कोशिश करती है, जबकि दूसरी टीम गेंद को पकड़कर और रनर्स को आउट करके बचाव करती है. काफी समय से इस खेल को कई अन्य देशों में भी खेला जा रहा है.