सोलन पुलिस ने एक और आदतन नशा तस्कर को भेजा जेल, प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत की कार्रवाई 

अभी तक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुल 5 आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत कार्रवाई करके जेल भेजा गया है।

0

सोलन : जिला पुलिस ने प्रिवेंटिव डिटेंशन यानी निवारक हिरासत की कार्रवाई के तहत एक और नशा तस्कर को 3 माह के लिए जेल भेज दिया है।  पुलिस के अनुसार आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी गांव झाझयाना, डाकखाना सुझैला, तहसील अर्की, जिला सोलन बार-बार नशा तस्करी में संलिप्त मिला, जो जमानत पर बाहर आकर फिर अवैध नशे की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।

लिहाजा, पुलिस थाना अर्की की टीम ने हिमाचल प्रदेश सरकार/सक्षम प्राधिकारी के आदेशानुसार निवारणात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत हिरासत में लेकर जेल भेजा।

बताया जा रहा है कि ये आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी का एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज हैं, जिनमें 2 मामले बालूगंज शिमला और 1 मामला पुलिस थाना अर्की के तहत पंजीकृत है। इसमें 17 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया था।

ये भी पढ़ें:  सोलन में शूलिनी यूनिवर्सिटी के छात्र ने किए हवाई फायर, फैली सनसनी, गिरफ्तार

आरोपी इन मामलों में माननीय न्यायालय से जमानत पर था, लेकिन फिर भी यह नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहा। पुलिस के अनुसार अभी तक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुल 5 आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत कार्रवाई करके जेल भेजा गया है। इस संदर्भ में जिला पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों की निवारक हिरासत की प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:  बीएड प्रशिक्षु ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम