नालागढ़ में सड़क पर पलटी HRTC की बस, कई यात्री घायल

इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है...

0

सोलन : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच नालागढ़-सवारघाट सड़क पर HRTC की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। ये हादसा गोल जमाला के समीप हुआ। गनीमत ये रही कि बस सड़क पर पलटी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। वहीं, नालागढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोल जमाला में मोड़ पर पहुंचते ही चालक अचानक संतुलन खो बैठा और बस पलट कर गहरी खाई की ओर लुढ़क गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

बताया ये भी जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस के टायर स्किड हो गए, जिससे ये हादसा हुआ। हादसे की वजह पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।

हादसे के दौरान बस में 44 यात्री सवार थे। इनमें 20 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 4 लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया है। बहरहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।