इंडो हर्बल एक्सट्रैक्शन्स उद्योग को जाने वाली सड़क की हालत खराब, कारोबार चौपट

कीचड़ से सनी इस सड़क पर गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। यहां करीब 900 मीटर के हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से सीधे तौर पर उद्योगों का कारोबार चौपट हो रहा है। उद्मियों को रोजाना आर्थिक चपत लग रही है। खराब सड़क की वजह से फैक्टरियों तक न तो कच्चा माल पहुंच पा रहा है और न ही तैयार माल बाहर जा रहा है।

0

कालाअंब : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी-टोका गुरूद्वारा संपर्क सड़क पर मौजा मीरपुर के समीप से इंडो हर्बल एक्सट्रैक्शन्स और ठाकुर जी पेपर उद्योगों की ओर जाने वाली लिंक रोड़ बेहद खस्ता हो चुकी है।

आलम ये है कि कीचड़ से सनी इस सड़क पर गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। यहां करीब 900 मीटर के हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से सीधे तौर पर उद्योगों का कारोबार चौपट हो रहा है।

उद्मियों को रोजाना आर्थिक चपत लग रही है। खराब सड़क की वजह से फैक्टरियों तक न तो कच्चा माल पहुंच पा रहा है और न ही तैयार माल बाहर जा रहा है।

इंडो हर्बल एक्सट्रैक्शन्स के एम.डी. डॉ. दान सिंह, ठाकुर जी पेपर के ललित ठाकुर, होलीनेस प्लास्टिक के विजय कुमार आदि उद्यमियों ने बताया कि हफ्तेभर से सड़क की हालत इतनी अधिक खस्ता हो चुकी है कि उद्योगों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।

खराब सड़क के कारण फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों समेत कामगारों को भी भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। यहां स्थापित 4 उद्योगों में 400 के करीब लोग कार्यरत हैं। उद्यमियों का कहना है कि खराब सड़क से उद्योगों का काम ठप पड़ा है।

उन्होंने जिला प्रशासन सहित उद्योग विभाग से मांग की कि इस खराब सड़क की हालत जल्द सुधारी जाए, ताकि उद्योगों का कामकाज सुचारू तरीके से चल सके।