सिरमौर की दूरदराज इस PHC में 2 वर्ष बाद डॉक्टर की तैनाती, डॉ. ज्योत्सना ने संभाला पदभार

इस दुर्गम क्षेत्र में डॉक्टर की तैनाती होने से राजगढ़ ब्लॉक की 4 पंचायतें और सीमावर्ती क्षेत्र जिला शिमला क्षेत्र के लोग भी स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होंगे। इससे पहले छोटे-मोटे उपचार के लिए भी ग्रामीणों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी।

0

राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ ब्लॉक के दूरदराज रासूमांदर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी पधोग में करीब दो साल बाद डॉक्टर की तैनाती हो गई है। इस PHC में डॉ. ज्योत्सना ने पदभार संभाला है। इससे समूचे रासूमांदर में खुशी की लहर है

दरअसल, इस दूरदराज क्षेत्र में एकमात्र पीएचसी है। इस दुर्गम क्षेत्र में डॉक्टर की तैनाती होने से राजगढ़ ब्लॉक की 4 पंचायतें और सीमावर्ती क्षेत्र जिला शिमला क्षेत्र के लोग भी स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होंगे। इससे पहले छोटे-मोटे उपचार के लिए भी ग्रामीणों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी।

बता दें कि डॉ. ज्योत्सना तहसील पच्छाद के ग्राम देवल टिकरी की रहने वाली हैं। इनके पिता डॉ. विद्या प्रकाश बैंस वर्तमान में हिमाचल प्रदेश उद्यान विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर आसीन हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। इनके ज्येष्ठ भ्राता हितेश बैंस भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान रोपड़ में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें:  Himachal : एक कालेज प्रिंसिपल और इन पांच प्रोफेसरों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

डॉ. ज्योत्सना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा SVN स्कूल राजगढ़ से प्राप्त करने के बाद जमा दो की परीक्षा गीता आदर्श विद्यालय सोलन से उत्तीर्ण की । इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से MBBS की पढ़ाई पूरी की।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी अरूण मेहता ने डॉक्टर के पद भरने के लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल का आभार व्यक्त किया हैे।

ये भी पढ़ें:  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का समापन